About Me
दोस्तो स्वागत करता हूँ, आप सभी का हमारे blog- hindikahaniwala.com पर।मै विकास निगम पेशे से एक शिक्षक हुँ।विगत 25 वर्षो से,मेरे जीवन का उद्देश्य(purpose of life) समाज को शिक्षित(educate) करना है।जो मैं पूर्ण ईमानदारी(sincerity) व निष्ठा(integrity) के साथ, अब तक करता आया हुँ। इस blog में आपको motivational Hindi kahaniya और inspirational biography पढ़ने को मिलेगी। इसके अतिरिक्त आपको religious, moral, kids, ghost, jadui, suspense, horror, fairy stories मिलेगी।
मेरे शौक(hobbies) भी ज्ञान को अर्जित(acquire knowledge) करना हैं।चाहे वह किताबों द्वारा, इंटरनेट से या विभिन्न चैनलो के द्वारा हो।यहाँ तक कि अपने से छोटे भी कभी-कभी, वो ज्ञान दे देते है,जो किताबों से संभव नही।मुझे विभिन्न स्थानों पर घुमना भी बेहद पसंद है।क्योंकि मेरा विश्वास- ‘अथतो घुम्मकड़ जिज्ञासा‘ पर भी है। हम सभी को, अपने इस छोटे से जीवन से, बहुत कुछ सीखने को मिलता है।जिसे मैं यूँ ही नही जाने देता।
इन अनुभवों को,आप लोंगो के साथ साझा(share) करने का Best माध्यम है,Blogging करना। ताकि एक विशेष व बड़े तबके(society) तक अपने ज्ञान(knowledge) को साझा किया जा सके।मै आशा करता हूँ कि आप सभी अपने विचार व सुझाव समय-समय पर comments के माध्यम से देते हुए,हमे अनुग्रहीत(oblige) करते रहेंगे।
Meet Our Creative Team

Meenu Nigam
Content Writer
I am a
premium website content writer and blogger. I have 8+ years of experience in
content writing for Parenting, Health, Travelling, Politics and Self-Motivation
also.

Anshita
Web Developer & Designer
I am an energetic, enthusiastic, creative and ambitious human being with 5+ years of experience in web developing & designing. Expert in designing creative, unique & eye-catching website.

Avika
Logo Designer
Hi, I am
professional Logo Designer Expert having 3+ years of experience. I always come
up with something different.