Home
KahaniWala
Hindi KahaniWala, एक ऐसा platform है।जहाँ पर हम आपको ज्ञानवर्धक(knowledgeable),प्रेरणा दायक(motivational) कहानियों(stories) के अतिरिक्त, कुछ ख़ास शख्सियत(personality), प्रतिभाओं के जीवनचरित्र(Biography) का ऐसा संग्रह मिलता है।जो आपके जीवन मे, एक बड़े बदलाव को लाने में सक्षम होते है। बच्चों के लिए moral stories, उन्हें समाज (society) व लोगों को समझने, के लिए पर्याप्त होती हैं। ये बच्चों को जीवन जीने के तरीकों से परिचित करवाती है। आज के दौर में समाज में फैली बुराइयों और बुरे लोगों, को पहचानने में मदद करती है। यदि आप भी अपने बच्चों को होशियार, समझदार व नैतिक मूल्यों की समझ रखनेवाला, बनाना चाहते हैं।तो कहानियां ही एक ऐसी विद्या है, जो यह सारे गुण विकसित कर सकती है।
आपके साथ, आपके बच्चों में भी सामाजिक व भावनात्मक व्यक्तित्व(Social and emotional personality)का विकास होगा।वे निर्भीक(Bold) सहानुभूति वादी(Sympathetic person),स्पष्ट वादी(Forthright) प्रभावशाली व्यक्तित्व( Impressive personality)के मालिक बनेंगे।कहानियों को पढ़ने से मिलने वाले, कुछ फायदों के बारे में जानते हैं।आपको जानकर हैरानी होगी, कि कहानियों को पढ़ने से तनाव दूर होता है। आजकल के Lifestyle में तनाव ग्रसित(Stressed)होना, एक आम बात है। लेकिन अब जब भी आप तनाव ग्रसित हो, तो याद रखियेगा कि आपको नवरत्न तेल या झंडू बाम लगाने की जरूरत नहीं है। बस कहानियाँ पढ़ना शुरू कर दीजिए। 6 मिनट में आपका 68% तक तनाव कम हो जाएगा।
जिस प्रकार शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए व्यायाम(exercise) जरूरी है,उसी प्रकार मस्तिष्क को स्वास्थ्य रखने के लिए पढ़ना(reading) जरूरी है।इससे आपको knowledge gain होती हैं।क्या पता इस ज्ञान की जरूरत,आपको कब और कहाँ महसूस हो।वैसे भी इस एकांकी जीवन मे knowledge से बड़ा, कोई दूसरा मित्र नही हो सकता।जो आपकी हर परिस्थिति में ,आपका साथ देने के लिए तत्पर रहती है।एक समय आपका सब कुछ छिन सकता है,सिवाय आपकी knowledge के।कहानियाँ पढ़ने से असीमित गुणों का,हमारे अंदर विकास होता है।जैसे brain power बढ़ती है, confidence बढ़ता है,short memory व concentration improve होती है,आपकी stress reduce होती है, knowledge में इज़ाफ़ा होता है। हमेंशा से जितने भी सफल व बुद्धिजीवी व्यक्ति हुए है,उन सभी मे एक चीज common है कि उनमें पढ़ने का गुण होता है।
Hindi KahaniWala-blogs के माध्यम से,आपको विभिन्न category पढ़ने को मिलेगी।जिनमें कहानियों (Kahaniyon) के अंतर्गत- motivational, knowledgeable, inspirational, suspense, horror, jadui, fairy tale व kids stories मिलेगी।वहीं जीवनचरित्र (Biography) के अंतर्गत समाज के प्रतिष्ठित,सफल व बुद्धिजीवी व्यक्तियों के सम्पूर्ण जीवन चरित्र के बारे में जानने को मिलेगा।जिससे आपके अंदर प्रेरणा के साथ ही, आपका व्यक्तित्व भी निखरेगा।इससे अलग दिल से (Dil Se) में real life stories, जो आपको दिल से जोड़ेगी। life के कुछ अनुभव व आपके स्वास्थ्य व नैतिक मूल्य से भी अवगत कराएंगे,ताकि आपका सम्पूर्ण विकास हो सके।आप अपनी life का भरपूर आनंद ले सके।इसी के साथ मिलते है-अपने Blogs पर।
Meet Our Creative Team
Meenu Nigam
Content Writer
I am a premium website content writer and blogger. I have 8+ years of experience in content writing for Parenting, Health, Travelling, Politics and Self-Motivation also.
Anshita
Web Developer & Designer
I am an energetic, enthusiastic, creative and ambitious human being with 5+ years of experience in web developing & designing. Expert in designing creative, unique & eye-catching website.
Avika
Logo Designer
Hi, I am
professional Logo Designer Expert having 3+ years of experience. I always come
up with something different.