चालाकी से बात करने का तरीका | How To Talk To Anyone in Hindi | Book Summary and Review

चालाकी से बात करने का तरीका How To Talk To Anyone Book How To Talk To Anyone In Hindi How To Talk To Anyone Hindi How To Talk To Anyone Summary How To Talk To Anyone Review

 सितंबर 25, 1960 में रिचर्ड निक्सन (Richard Nixon) और जॉन एफ कैनेडी(John F. Kennedy) के बीच एक presidential, Debate हुई। जिसमें रिचर्ड निक्सन, सिर्फ इसलिए हार गए। क्योंकि लोगों ने, उन्हें fidgeting करते हुए और eyebrow को scrub करते हुए, कैमरे में देख लिया। जिससे लोगों को लगा। रिचर्ड झूठ बोल रहे हैं। लेकिन क्या है Fidgeting। आपको Detail में पता लगेगा। जब आप इस blog को पूरा पढेंगे। हम आपको Leil Lowndes द्वारा लिखी book- How to Talk to Anyone की Summary दे रहे हैं।

Situation कैसी भी हो। चाहे कोई job interview हो, Business deal हो, किसी से first time मिलना या अपने crush के साथ डेट पर जाना। आपकी life में यह technique हमेशा मदद करेगी। लोगों पर अपना गहरा impact डालने मे। इस summary में दी गई,हर technique को ध्यान से समझियेगा।

चालाकी से बात करने का तरीका
Technique No. 1
THE FLOODING SMILE

 किसी से भी मिलते वक्त, हमारे facial expression ही सामने वाले person को show करते हैं। हम उससे मिलने में comfortable हैं, या नहीं। इसमें हमारी smile सबसे बड़ा role, play करती है। यही smile सामने वाले person को, हमारे बारे में अच्छा feel करवाती है। या फिर हमें एक fake person की तरह दिखा सकती है। जो हमेशा, हर किसी को देखकर, बस smile करता है। First impression में ही अपने आपको genuine और real person दिखाने के लिए। आप कभी भी किसी से मिले, तो तुरंत smile ना करें।  2 सेकंड उसके face को देखें। एक pause ले और फिर एक बड़ी और responsive smile करें। ये technique सामने वाले person को भरोसा दिलाएगी कि आपकी smile genuine है। सिर्फ उनके लिए है। इस तकनीक का इस्तेमाल दुनिया के, कुछ highly effective people भी करते हैं।

चालाकी से बात करने का तरीका
Technique No. 2
STICKY EYES

आपने notice किया होगा। कुछ लोग बात करते समय, eye contact नहीं करते। इसके बजाय इधर-उधर देखते रहते हैं। ये चीज सामने वाले person को show करती है।  आपका कोई interest नहीं है। उनकी बातों में, उस topic में या उनमें। तो आपको, सामने वाले person से targeted या लंबे समय तक eye contact बनाये रखना है। अगर आपको कहीं और देखना है। तो आप slowly इधर-उधर देख सकते हैं। लेकिन हां, यह ध्यान रखें कि communication break ना हो। न हीं आपने, उन्हें घूरना है। बल्कि आपको naturally, उनसे eye contact करके show करना है। कि आप उनमें और उनकी बातों में interested हो।

चालाकी से बात करने का तरीका
Technique No. 3
THE LATEST NEWS (Don't Leave Home Without It)

ज्यादातर लोग, जब भी किसी social gathering में जाते हैं। तो mostly, वह सबसे पहले अपने outfit के बारे में सोचते हैं। Matching shoes, watch, clothing, hair style etc. । लेकिन इस दौरान वह एक सबसे important चीज भूल रहे होते हैं। वह है, एक impressive conversation के लिए। अपने साथ current topic को अपने brain में carry करके ले जाना। यानी कि आप कभी भी, किसी social gathering में जाएं। किसी से भी मिलने जाएं। जाने से पहले latest event, current topics, के बारे में या तो पढ़ ले या उन्हें देख ले। जैसे कि new government polices, environmental issues,stock market, international news, upcoming movies etc. ।आपके पास काफी topics होंगे बात करने के लिए। सामने वाला person आपको एक knowledgeable person समझेगा। जिसके पास different topics की काफी knowledge है।

चालाकी से बात करने का तरीका
Technique No. 4
Hello!! OLD FRIEND

   कई बार हमें, कुछ ऐसे लोग मिलते हैं। जो पहली मुलाकात में ही, हमसे ऐसे मिलते हैं। जैसे कि वह हमें पहले से जानते हो। उनका यही friendly behavior, हमें बाद में भी याद रहता है। जब भी आप मिले,तो ऐसे मिले। जैसे आप उस person को पहले से जानते हैं। या वह आपका friend रह चुका है, जो काफी time बाद मिला है। ऐसा imagine करके conversation शुरू होगा। तो आप ज्यादा confident और energetic feel करोगे। यह चीज सामने वाले को show करेगी। आप एक positive और confident person हो। जो first meeting में ही लोंगो को अपनापन feel करवाता है। क्योंकि लोगों को इस बात से फर्क नही पड़ता कि आप कितना जानते हो।बल्कि उन्हें इस बात से फर्क पड़ता है कि आप उन्हें कितना जानते हो। उनकी कितनी care करते हो।

चालाकी से बात करने का तरीका
Technique No. 5
LIMIT FIDGET

Fidgeting का मतलब होता है। बात करते समय, आपकी movement या body language। जैसे- hands की position बार-बार change करना। एक straight posture ना रखना।  इधर-उधर देखना  या eye to eye contact न करना। यह चीजें आपको nervous व छोटा show करती हैं। लेकिन problem तब आती है। जब आप सच बोल रहे हो। लेकिन फिर भी,बात करते समय fidget कर रहे हो। तो इसे ठीक करने के लिए, यह तीन चीजें follow करें।

 कभी भी किसी से बात करते समय, अपने face को touch ना करें। बिना ज्यादा movement करें। एक straight posture में conversation करें। अपने हाथ से, कुछ भी scrub ना करें। जैसे कि अपना forehead, T-shirts,paint या अपना neck। अगर आप किसी का trust जीतना चाहते हो। तो conversation के बीच में, जितना हो सके। उतना कम fidget करें।

चालाकी से बात करने का तरीका
Technique No. 6
Be The CHOOSER, Not The CHOSEN

हर कोई अपनी life में, कभी न कभी ऐसे person से मिलता है। उससे मिलने के बाद लगता है। यह person मेरी लाइफ change कर सकता है। अब यह आपका कोई भी दोस्त हो सकता है, Mentor या Ideal । लेकिन इन ज्यादातर cases में यह वही होगा। जिसके साथ आप या तो relation में आना चाहते हो। या वह आपका crash होगा। खैर, कोई भी हो। लेकिन author कहती हैं कि कभी भी आपको ऐसा person दिखे। जैसे- as a mentor, ideal, friend या love partner।  तो wait ना करें कि सामने वाला आपको notice करेगा। वह खुद आपसे दोस्ती का हाथ बढ़ाएगा। बल्कि आप पहले जाएं। फिर confidence के साथ conversation शुरू करें। क्योंकि ज्यादातर लोग बस सोचते ही रह जाते हैं। पर कभी कोई action नहीं लेते। फिर बाद में पछताते हैं।

चालाकी से बात करने का तरीका
Technique No. 7
NEVER THE NAKED CITY - अपने शहर की जानकारी रखो

अगर आप कभी भी, किसी से मिले। तो कोशिश करें। एक लाइन में reply ना करें। Example अगर आपसे कोई पूछे- Where are you, from। तो conversation को interesting बनाने के लिए। आप अपने city के नाम के साथ, थोड़ा अपने city के बारे में, और interesting facts बताएं। सामने वाले person से भी, उनकी city के बारे में detail में पूछें। जैसे author जब एक trade association में गई हुई थी। तब Mrs. Devlin नाम की, एक lady ने। उन्हें approach किया। तो author ने भी लेडी को एक लाइन में answer नहीं दिया। बल्कि उन्होंने conversation को interesting बनाने के लिए। Devlin से उनकी city के बारे में पूछा। जैसे कि वहां का famous food, famous places और वहां का culture। जिसके बाद lady को लगा कि author फिर भी एक अच्छी conversationalist हैं। फिर Devlin ने खुद author को approach करा। Trading license सिखाने के लिए। आप भी ऐसे ही अपने city बारे में बताएं और दूसरों से भी पूछे।

चालाकी से बात करने का तरीका
Technique No. 8
HAN'S HORSE SENSE

क्या आपने भी कभी important call आने की वजह से tv को mute करके देखा है।Mute होने के बाद भी,बात करते-करते tv में जो चल रहा है।उसे ठीक से समझ पा रहे हो। Performer की expression की वजह से। Same वैसे ही आपको, लोगों को observe करना है। वह कैसे react कर रहे हैं। इसको देखकर ही, आपको अपने mood को adjust करना है। Change करना है। हमेशा अपने सामने वाले person को देखें।वह कैसे, आपकी बात को respond कर रहा है। अगर वह आपकी बातों में interest दिखा रहा है। तो ही अपनी बात को continue करें। वरना आपको अपना topic change कर देना है। या फिर उनसे कुछ पूछना है। ये technique, आपको बहुत help करेगी। यह जानने में कि आपके listener, आपके conversation में interested है, या नहीं।

चालाकी से बात करने का तरीका
Technique No. 9
Match The MOOD

जब भी आप किसी से मिले। तो सबसे पहले उन्हें देखकर,अंदाजा लगा ले। सामने वाला, कैसे mood में है। फ़िर उसके mood से अपना mood मैच करें। अगर आपके किसी friend का break up हो गया है। या उसकी job चली गई है। वह आपको, अपनी बात बता रहा है। तो funny way में उसकी बात को ना लें। Just because, आप funny बात करने के mood में हो। हमेशा, सामने वाले का mood देखो। उसका mood कैसा है। उसके according बात करो। लेकिन आपको लगता है कि आपके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है। उस वक्त आप सिर्फ अपने सामने वाले person को सुनो। इससे लोग, आपसे बात share करना पसंद करेंगे। क्योंकि सच में, आप उनकी सुनते हो और समझते हो।

चालाकी से बात करने का तरीका
Technique No. 10
Epoxy EYES

हमेशा ऐसा नहीं होगा। कि आप one to one, conversation का हिस्सा होगे। कभी-कभार, ऐसा भी होगा कि आप तीन या तीन से ज्यादा व्यक्ति हो। वहां बोलने वाले आप नहीं, बल्कि कोई और हो। लेकिन इस situation में भी, आपको बिना बोले targeted person से connection बनाना है। तो आप एक speaker को सुनने से ज्यादा, अपने targeted person पे अपना interest show करें। बीच-बीच में उसे देखकर। ये eye contact आपके targeted person को show करेगा। कि आप उसमें ज्यादा interested हो। Compare to, जो सामने वाला person बोल रहा है। लेकिन यह technique काफी ज्यादा sensitive है। इसका अच्छे से use करना आना चाहिए। क्योंकि लगातार देखना। सामने वाले को गलत signal भी दे सकता है। तो इसे balance way में use करिए। क्योंकि यह technique काफी powerful है।

Advertisements

Leave a Comment

Advertisements
close button