हार्दिक पांड्या जीवन परिचय | Hardik Pandya Biography in Hindi (Net worth)

हार्दिक पांड्या जीवन परिचय, खेल-कूद से जुड़े आंकड़े, कुल संपत्ति [Hardik Pandya Biography in Hindi, age, marriage, biography, net worth]

“कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं

हारा वही जो अंत तक लड़ा नहीं”

        तुम क्या खोने को तैयार हो, जिस दिन इसका जवाब होगा, सब कुछ। सिर्फ ऊपर से दिखाने के लिए नहीं, बल्कि अंदर से आवाज आनी चाहिए, सब कुछ। तब आप पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपना काम करते हो। ऐसा ही कुछ भारत के इस बेहतरीन ऑलराउंडर और मैच फिनिशर के जीवन में भी हुआ। एक वक्त ऐसा भी था। जब घर के छोटे से छोटे खर्चे के लिए भी, हजार बार सोचना पड़ता था।

       किस्मत रहम तभी करती है। जब व्यक्ति में किस्मत को चैलेंज करने का जज्बा हो। ऐसे लोगों के सामने किस्मत भी सर झुका देती है। यह खिलाड़ी एक मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखता था। ऐसे बहुत से लोग हैं। जो अपनी पढ़ाई लिखाई में तो कुछ खास नहीं कर पाए। लेकिन आज वह युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। आज हर कोई उनके जैसा स्टार बनना चाहता है। क्रिकेट के हर मैच में अपनी छाप छोड़ने वाले, इस खिलाड़ी की भी कहानी कुछ ऐसी ही है।

      जो कभी हालात के चलते, ₹5 की मैगी खाकर, दिनभर मैच क्रिकेट मैच खेलता। लेकिन वही आज 5 करोड़ की सिर्फ घड़ी पहनता है। गुजरात के एक गांव में रहने वाला, यह खिलाड़ी जो कभी एक अपार्टमेंट तक के सपने नहीं देख सकता था। वह आज भारत के सबसे महंगे एरिया में से एक में 8 BHK अपार्टमेंट में रहता है। जिसकी वैल्यू  ₹30 करोड़ से भी ज्यादा है। लेकिन उसके सामने सवाल तब भी वही था कि तुम क्या खोने के लिए तैयार हो।

      वैसे तो भारतीय टीम में एक से एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। लेकिन ऑलराउंडर प्लेयर के बारे में बात हो। तो हार्दिक पांड्या का नाम न आए। ऐसा हो नहीं सकता।

हार्दिक पांड्या जीवन परिचय

हार्दिक पांड्या जीवन परिचय
Hardik Pandya Biography in Hindi

पूरा नामहार्दिक हिमांशु पांड्या
उपनाम• हैरी
• कुंग फू पांड्या 
• सताना
• मैगी
जन्मतिथि11 अक्टूबर 1993
जन्म स्थानचोरयासी गॉव, सूरत, गुजरात, भारत
पिताहिमांशु पांड्या (एक छोटे कार फाइनेंसर)
मातानलिनी पांड्या (गृहणी)
व्यवसायभारतीय ऑल राउंडर क्रिकेटर
घरेलू टीम• बड़ौदा 
• मुंबई इंडियंस 
• भारत ए – T20
टर्निंग प्वाइंटऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 गेंद पर 71 रनों की नॉट आउट पारी
भाई बहनकुणाल पांड्या (भाई)
पत्नीनताशा स्टेनकोविक (विवाह -1 जनवरी 2020)
पुत्रअगस्तय पांड्या
कोच• अजय पवार 
• सनथ कुमार
शारीरिक मापदंडलंबाई : 183 सेंटीमीटर
वजन : 66 किलोग्राम
छाती : 39 इंच 
कमर : 31 इंच 
बाइसेप्स : 12 इंच 
आंखों का रंग :  काला
बालों का रंग : काला
अंतर्राष्ट्रीय डेब्यूवनडे : 16 अक्टूबर 2016 न्यूजीलैंड के खिलाफ 
टेस्ट : 26 जुलाई 2017 श्रीलंका के खिलाफ 
T20 :  26 जनवरी 2016 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
बल्लेबाजी की शैलीदाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी की शैलीदाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज
इनकम₹6 करोड़ बीसीसीआई सैलरी
₹15 करोड़ आईपीएल सैलरी
₹2.2 करोड़ प्रतिमाह
नेटवर्थ₹108 करोड़ (लगभग)

हार्दिक पांड्या का प्रारंभिक जीवन

  हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को, गुजरात में सूरत के छोटे से गांव चोरयासी में हुआ। इनके पिता हिमांशु पांड्या का सूरत में, एक छोटा सा कार फाइनेंस का बिजनेस था। इनकी माँ नलिनी पांड्या एक गृहणी है। हार्दिक के पिता को क्रिकेट बहुत पसंद था। वह टीवी पर इंडिया के सारे मैचेस देखते थे। वे एक दिन हार्दिक को, अपने साथ बड़ोदरा के स्टेडियम में मैच दिखाने ले गए। इस तरह हार्दिक की भी क्रिकेट में रुचि बढ़ने लगी।

हार्दिक जब बड़े हुए तो वह स्कूल के अलावा, अपने बड़े भाई कुणाल पांड्या के साथ, दिनभर गली मोहल्ले में क्रिकेट खेलते थे। बच्चों में क्रिकेट के प्रति लगाव देखकर, उनके पिता को लगा कि उन्हें एक मौका देना चाहिए। गांव में क्रिकेट की अच्छी सुविधाए नहीं थी। इसीलिए साल 1998 में, उन्होंने गांव में अपना बना बनाया छोटा सा बिजनेस छोड़, बड़ोदरा आ गए। गांव के सुविधाजनक जीवन को छोड़, बड़ोदरा के एक कमरे वाले किराए के घर में आना आसान नहीं था। इसके लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया। लेकिन उनके इरादे छोटे बिल्कुल नहीं थे। इसी प्रकार जाने : Shreyas Iyer Biography In Hindiडिप्रेशन और रिजेक्शन को मात देकर उभरा महान बल्लेबाज।

हार्दिक पांड्या की प्रारंभिक शिक्षा

 हार्दिक ने अपनी स्कूली पढ़ाई एमके हाईस्कूल हिमगिरि विद्यालय से की। हार्दिक का पढ़ाई में बिल्कुल मन नहीं लगता था। स्कूल वाले अक्सर शिकायत करते थे कि आपका बेटा गलत दिशा में है। उसका कुछ भी भविष्य नहीं है। जब स्कूल से ज्यादा ताने सुनने को मिले। तो हार्दिक के पिता ने बोल दिया। आपको पता नहीं, एक दिन मेरा बेटा बहुत बड़ा आदमी बनेगा।

       हार्दिक ने जब महसूस किया कि उनकी पढ़ाई क्रिकेट की वजह से, अच्छी तरह नहीं हो पा रही है। पढ़ाई के कारण, क्रिकेट के प्रति उनका फोकस टूटता था।  तो उन्होंने नवीं तक पढ़ाई करने के बाद, स्कूल जाना बंद कर दिया।

हार्दिक पांड्या की क्रिकेट कोचिंग

 बड़ोदरा में हार्दिक के पिता ने दोनों भाइयों का दाखिला किरण मोरे की क्रिकेट अकादमी में करवा दिया। हार्दिक उस समय बहुत छोटे थे। इसलिए उन्हें बैटिंग का मौका कम मिलता था। लेकिन एक बार किरण  मोर ने हार्दिक को बैटिंग करते देख लिया। वह उससे बहुत प्रभावित हुए। फिर उन्होंने हार्दिक को अपने संरक्षण में ले लिया।

     हार्दिक की अकैडमी उनके घर से 20-25 किलोमीटर दूर थी। उनके पिता के पास काम बहुत था। हार्दिक और कुणाल को लाने व ले जाने में बहुत समय लगता था। इसलिए वह कभी-कभी अपने दोस्त को, उन्हें लाने के लिए भेजते थे। यह बात हार्दिक और कुणाल को पसंद नहीं थी। उन्होंने अपने पिता से कहा कि मैं नहीं चाहता कि आगे चलकर कोई कहे। तुम्हारी सफलता में मेरा भी योगदान है।

इसके बाद उनके पिता ने एक बाइक EMI पर लेकर, उन्हें दे दी। वह दोनों भाई अब उसी से जाया करते थे। जैसे-जैसे हार्दिक बड़े हो रहे थे। उनका खेल भी बेहतरीन होता जा रहा था। वह अब अपनी अकादमी के बेस्ट प्लेयर और क्लब के मैच विनर बन चुके थे। इसी प्रकार जाने : Kuldeep Yadav Biography in Hindiकुलदीप यादव का जीवन परिचय। World Cup – 2023।

हार्दिक पांड्या के जीवन का बुरा दौर

 साल 2008 में हार्दिक के पिता को मल्टीपल हार्ट अटैक आए। तब डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट करने को बोल दिया। अब घर की सारी जिम्मेदारी, दोनों भाइयों पर आ गई। हार्दिक उस समय सभी तरह के टूर्नामेंट खेलते थे। वह अपनी किट के साथ, ट्रेन से बहुत दूर-दूर मैच खेलने जाया करते थे। कभी-कभी वह घर से सिर्फ मैगी खाकर  निकालते थे। फिर पूरा दिन बिना खाए ही खेलते रहते थे।

       हार्दिक को जो टीम मैच खिलाती थी। वह फीस के तौर पर, कभी-कभी ₹350  दिया करती थी। लेकिन यह पैसा उन्हें हर बार नहीं मिलता था। उनकी दिक्कतें बढ़ती जा रही थी। एक समय ऐसा भी आया। जब वह कर्ज में डूब गए। कभी-कभी उनके घर में दो वक्त का खाना भी नहीं होता था। कभी उन्हें उधार वालों से बचने के लिए, स्टेडियम में छुपाना पड़ता था। इस वक्त दोनों भाइयों को एक नौकरी की सख्त जरूरत थी। 

      अगर कोई जॉब कर लेता। तो जीवन काफी आसान हो जाता। लेकिन यहां पर भी उन्होंने क्रिकेट को ही चुना। वह किसी भी कीमत पर, हार मानने को तैयार नहीं थे। इतनी कठिनाइयों के बाद भी, उनका एक ही सपना भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी का था। हार्दिक लगातार मेहनत करते रहे। हार्दिक का खेल बहुत ही बेहतरीन था। वह जहां भी जाते, सभी को अपने क्रिकेट से प्रभावित करते थे।

हार्दिक पांड्या का शानदार प्रदर्शन

 हार्दिक ने कई मुख्य टूर्नामेंट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। जिसके कारण उन्हें स्टेट टीम में शामिल कर लिया गया। मार्च 2013 में हार्दिक का नेशनल क्रिकेट में पदार्पण हुआ। यह एक T20 मैच था, जो मुंबई के खिलाफ था। इस टूर्नामेंट में हार्दिक को ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया। इसमें उनको ₹80 हजार की प्राइस मनी मिली। यह पैसा हार्दिक के लिए बहुत महत्वपूर्ण था। हार्दिक का अच्छा प्रदर्शन, लगातार जारी रहा।

नवंबर 2013 में, उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2013-14 में भी हार्दिक का प्रदर्शन अच्छा रहा। उन्होंने 9 मैचों में 213 रन बनाए थे। वही एक मैच में उन्होंने नाबाद 83 रन बनाए थे। जो उनका नेशनल में बेस्ट स्कोर था। हार्दिक का प्रदर्शन मुंबई के हेड कोच जॉन राइट को बहुत पसंद आया। जिसके चलते साल 2015 के, आईपीएल ऑक्शन में हार्दिक को ₹10 लाख में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल कर लिया गया।

19 अप्रैल 2015 को बेंगलुरु के खिलाफ मैच में हार्दिक ने डेब्यू किया। इस मैच में उन्होंने 6 गेंद में 16 रन बनाए थे। मुम्बई को मैच जीत कर दिया था। इसी सीजन में केकेआर के खिलाफ, एक मैच में हार्दिक ने 31 गेंद में 61 रन बनाकर, मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई। अगर मुंबई यह मैच न जीतती, तो आईपीएल से बाहर हो जाती। हार्दिक के कारण ही मुंबई ने यह आईपीएल सीजन भी जीता था। इसीलिए हार्दिक को इनाम के तौर पर ₹50 लाख का चेक दिया गया। जो उनके लिए बहुत बड़ी राशि थी। कुछ ही महीने पहले हार्दिक के घर के हालात इतने खराब थे। कि उनकी ज़रूरतें भी पूरी नहीं हो पा रही थी।

      लेकिन हार्दिक के जुनून ने, वह कर दिखाया। जो हर किसी के बस की बात नहीं। इसके बाद हार्दिक आर्थिक रूप से मजबूत हो गए। लेकिन क्रिकेट में तो, ये उनकी शुरुआत मात्रा थी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2015-16 में भी हार्दिक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसी प्रकार जाने : Jasprit Bumrah ki BiographyJasprit Bumrah Net Worth।

हार्दिक पांड्या का प्रेम संबंध व विवाह

   हार्दिक की पत्नी का नाम नताशा स्टेनकोविक है। यह एक फेमस एक्ट्रेस है। 1 जनवरी 2020 को हार्दिक ने घोषणा की कि वह नताशा से प्यार करते हैं। नताशा का जन्म यूरोप के सर्बिया देश में हुआ था। नताशा ने अपनी पढ़ाई लिखाई, सर्बिया से की। फिर वह मॉडलिंग करने के लिए मुंबई आ गई। उन्होंने मुंबई में कई टीवी शो और एड्स किए। वे जब बिग बॉस सीजन-8 की प्रतिभागी बनी। तो उनकी प्रसिद्धि बहुत बढ़ गई। इसके बाद नताशा बादशाह के गाने डीजे वाले बाबू में नजर आई। यहां से भी उन्हें बड़ी पहचान मिली।

नताशा नच बलिये सीजन-9 के लिए भी जानी जाती है। इसके साथ ही वह बॉलीवुड मूवी ‘सत्या’, ‘एक्शन जैक्सन’ में भी काम कर चुकी है। साल 2019 में हार्दिक और नताशा की एक पार्टी में मुलाकात, एक नाइट क्लब में हुई थी। पहले ही मुलाकात में, नताशा को हार्दिक से प्यार हो गया। जब दोनों ने शादी का फैसला किया। तो यह रिश्ता जगजाहिर कर दिया। 30 जुलाई 2020 को नताशा ने एक बेटे को जन्म दिया। जिसका नाम अगस्तय पांड्या है।

हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में शामिल

   हार्दिक के प्रदर्शन को देखते हुए। 2016 में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, T20 मैच में शामिल कर लिया गया। जनवरी 2016 वह दिन था। जब हार्दिक को टीम इंडिया रिप्रेजेंट करने का मौका मिला। यह हार्दिक के लिए, बहुत बड़ा दिन था। इस सीरीज में, हार्दिक को एस धोनी से बहुत महत्वपूर्ण और काम के टिप्स मिले थे। उन्हें प्रदर्शन का ज्यादा मौका तो नहीं मिला। लेकिन फील्डिंग से उन्होंने सभी को प्रभावित किया।

       इसी साल उन्हें T20 वर्ल्ड कप में भी जगह मिली। जहां उनका बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ओवर में 10 रन बचाना,  यादगार हो गया। हार्दिक को अक्टूबर 2016 में, न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI डेब्यु करने का मौका मिला। उन्होंने पहले ही मैच में 31 रन देकर, 3 विकेट लिए थे। उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ भी मिला था। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में, हार्दिक की पाकिस्तान के खिलाफ, धमाकेदार 76 रनों की पारी ने, उनके बल्लेबाजी के दहशत पूरी दुनिया में फैला दी।

      हार्दिक का टेस्ट डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ, जुलाई 2017 में हुआ। उन्होंने पहली ही पारी में अर्द्ध शतक जड़ दिया। इस सीरीज में उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक भी लगाया। हार्दिक का लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी था। लेकिन तभी उन्हें एक  बैक इंजरी हुई। जिसके कारण वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर हो गए। फिर जब वापस फिट होकर वापस आए। तो मैच खेलने से पहले, उनका एक इंटरव्यू बहुत विवादित रहा।

     सभी उनके खिलाफ हो गए। जिसके कारण बीसीसीआई ने भी, उन पर प्रतिबंध लगा दिया। उन्हें आस्ट्रेलिया दौरे से वापस बुला लिया गया। हार्दिक पर यह प्रतिबंध 2 सप्ताह के लिए लगा था। लेकिन वह एक विलेन बन चुके थे। लेकिन फिर उन्होंने अपने खेल और एटीट्यूड से, सभी विरोधियों को अपना दीवाना बना लिया। फिर उन्हें अपने फैंस से बहुत प्यार और सपोर्ट मिलने लगा।

      जनवरी 2021 में, हार्दिक के पिता की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। लेकिन उन्होंने अपनी पिता को, अपनी कामयाबी दिखाकर, उनके सारे सपने पूरे कर दिए थे।  2020 के बाद हार्दिक लंबे समय से इंजरी के कारण, बॉलिंग नहीं कर पा रहे थे। फिर उन्होंने T20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद, अपनी बोलिंग पर मेहनत की। वह फिर से अच्छी बॉलिंग करने लगे। इसी प्रकार जाने : ईशान किशन का जीवन परिचयईशान किशन बायोडाटा।  Ishan Kishan Biography in Hindi।

हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस में बड़ी बोली

 साल 2022 के आईपीएल में हार्दिक को गुजरात टाइटंस ने ₹15 करोड़ की मोटी धनराशि देकर, अपनी टीम में शामिल कर लिया। उन्हें टीम का कैप्टन भी बनाया। अपनी कैप्टंसी में उन्होंने और उनकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनकी टीम भी आईपीएल जीत गई। साल 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ, एशिया कप में एक हाई टेंशन मैच में भी, हार्दिक ने छक्का लगाकर मैच की समाप्ति की। जिसमें टीम इंडिया की जीत हुई।

हार्दिक पांड्या की इनकम व नेटवर्थ

 हार्दिक पांड्या अपने परिवार के साथ, मुंबई के एक 8 बीएचके फ्लैट में रहते हैं। जिसकी कीमत लगभग ₹30 करोड आँकी  गई है। इनके पास जीप कंपास है, जिसकी कीमत ₹18 लाख है। दूसरी ऑडी A6 है, जिसकी कीमत ₹55 लाख है। इनके पास रेंज रोवर वैल्यू भी है। जिसकी कीमत ₹2.11 करोड है। इसके साथ मर्सिडीज़ जी वैगन है, जिसकी कीमत ₹2.62 करोड है।

     हार्दिक को लग्जरी कर रखने का बहुत शौक है। इनके पास लंबोर्गिनी हूराकेन EVO भी है। जिसकी कीमत ₹3 करोड है। इन सबके अलावा इनके पास रोल्स-रॉयस भी है, जिसकी कीमत ₹7 करोड रुपए है। इनके पास अपना प्राइवेट जेट भी है। इन्हें महंगी घड़ियों का भी शौक है। जिसमें दुनिया की सबसे महंगी घड़ियां भी इनके पास हैं।

      हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई की तरफ से ₹6 करोड मिलते हैं। इसके अलावा गुजरात टाइटंस ने इन्हें ₹15 करोड में खरीदा था। इनकी इनकम का साधन, ब्रांड एंडोर्समेंट है। यह प्रति ब्रांड के ₹1 करोड रुपए लेते हैं। साल 2023 के अनुसार, इनकी नेटवर्क लगभग ₹108 करोड रुपए है।

 आपको इसे भी जानना चाहिए :

Leave a Comment