मोहम्मद शमी का जीवन परिचय, खेल-कूद से जुड़े आंकड़े, वाइफ, आयु, जीवनी, टेस्ट करियर। [Mohammed Shami Biography in Hindi] (wife, age, stats, net worth, jersey number, family)
जिंदगी की लड़ाई तो हर कोई लड़ता है। लेकिन जो योद्धा होते हैं, वे एक कहानी बन जाते हैं। कहानी भी ऐसी कहानी, जो बनती है। न जाने कितनी कठिनाइयों से, न जाने कितनी कुर्बानियों से और न जाने कितनी असफलताओं से। बात चाहे जंग के मैदान की हो। चाहे खेल के मैदान की। योद्धा को तो, अपनी कुशलता साबित करने के लिए, बस एक अवसर की तलाश रहती है।
उस अवसर को जो भी योद्धा उपयोगी बनाता है। वह हमेशा, हमेशा के लिए इतिहास में, अपनी जगह स्थापित कर लेता है। यह भी क्रिकेट जगत के एक ऐसे योद्धा हैं। जिसने अवसर मिलने पर, उसे उपयोगी भी बनाया। इसके साथ ही, अवसर को लगातार बिना रुके विकसित करने का भी काम किया। क्रिकेट जगत के एक योद्धा का नाम मोहम्मद शमी है।
एक समय ऐसा भी था। जब भारतीय बैट्समैन बाहर जाते थे। तो वह घायल होकर ही, भारत वापस लौटकर आते थे। इसका कारण यही था कि इंग्लिश गेंदबाज अपने पेस और बाउंस से, भारतीय बल्लेबाजों को घायल कर देते थे। इनके मुकाबले भारत के पास, कोई भी अच्छा फास्टबॉलर नहीं था।
लेकिन अब समय बदल चुका है। अब हमारे गेंदबाज बाहर जाकर, इंग्लिश बैट्समैन को घायल करते हैं। वर्तमान में अगर भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों की एक लिस्ट तैयार की जाए। तो इसमें मोहम्मद शमी का नाम जरूर रहेगा। क्योंकि मोहम्मद शमी ने, सिर्फ भारत में ही नहीं। बल्कि बाहर जाकर भी, भारत का नाम रोशन किया है।
मोहम्मद शमी का जीवन परिचय
Mohammed Shami Biography in Hindi
पूरा नाम | मोहम्मद शमी अहमद |
उपनाम | शमी,लालाजी, एमडी शमी |
जन्म तिथि | 3 सितंबर 1990 |
जन्म स्थान | सहजपुर, अमरोहा, उत्तर प्रदेश |
पिता | स्व० तौसीफ अहमद अली (किसान व ऑटो पार्ट्स की दुकान) |
माता | अंजुम आरा (गृहणी) |
भाई-बहन | • मोहम्मद हसीब (भाई) • मोहम्मद आसिफ (भाई) • सबीना अंजुम (बहन) • मोहम्मद कैफ (चचेरे भाई) |
शैक्षिक योग्यता | ज्ञात नहीं |
व्यवसाय | भारतीय तेज गेंदबाज |
बल्लेबाजी की शैली | दाहिने हाथ के बल्लेबाज |
गेंदबाजी की शैली | दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज |
पत्नी | हसीन जहां (मॉडल) |
बच्चे | ऐरा शमी (बेटी) |
शारीरिक मापदंड | लंबाई : 173 सेंटीमीटर वजन : 66 किलोग्राम सीना : 40 इंच कमर : 33 इंच बाइसेप्स : 12 इंच आंखों का रंग : गहरा भूरा बालों का रंग : काला |
कोच | बदरुद्दीन सिद्दीकी |
डेब्यू | वनडे : पाकिस्तान के खिलाफ, 6 जनवरी 2013 टेस्ट : वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 नवंबर 2013 T20 : पाकिस्तान के खिलाफ 21 मार्च 2014 |
घरेलू टीम | • बंगाल टाइगर • दिल्ली डेयरडेविल्स • गुजरात टाइटंस • किंग्स इलेवन पंजाब • कोलकाता नाइट राइडर्स |
इनकम | ₹8.75 करोड़ |
नेटवर्थ | ₹82 करोड़ (लगभग) |
मोहम्मद शमी का प्रारंभिक जीवन
मोहम्मद शमी का जन्म 3 सितंबर 1990 को, उत्तर प्रदेश में अमरोहा के छोटे से गांव सहसपुर में हुआ। इनके पिता तौसीफ अहमद एक किसान थे। जो अपने जमाने में फास्ट बॉलिंग किया करते थे। गांव में अच्छी सुविधा न मिल पाने के कारण, वे बड़े लेवल तक नहीं खेल पाए। इनकी मां का नाम अंजुम आरा है।
इनके परिवार में एक बहन सबीना अंजुम के अलावा तीन भाई भी हैं। एक किसान के घर में पैदा होने के कारण, शमी की शारीरिक संरचना, एक पेशेवर खिलाड़ी बनने के लिए, बचपन से ही बिल्कुल उपयुक्त थी। शमी ने बचपन में अपने भाइयों के साथ क्रिकेट खेलने की शुरुआत की। शमी की प्रारंभिक शिक्षा अमरोहा में ही हुई। इसी प्रकार जाने : रविन्द्र जडेजा जीवन परिचय। Ravindra Jadeja Biography in Hindi।
शमी के क्रिकेट करियर की शुरुआत
शमी के साथ-साथ उनके तीनों भाई भी, एक पेशेवर फास्ट बॉलर बनना चाहते थे। लेकिन मोहम्मद शमी की विलक्षण कला, दाहिने हाथ से तेज गेंदबाजी की शैली को देखते हुए। उनके पिता उनसे बहुत प्रभावित हुए। साल 2005 में, जब वह मात्र 15 साल के थे। तो उनके पिता ने अपने बेटे के टैलेंट को निखारने की कोई कसर नहीं छोड़ी।
जिसके तहत वह समी को मुरादाबाद में कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी से मिलाने ले गए। बदरुद्दीन, शमी की गेंदबाजी से बहुत प्रभावित हुए। फिर उनका दाखिला उन्हीं की क्रिकेट एकेडमी में करवा दिया गया। कोच ने उनका प्रशिक्षण शुरू कर दिया। जहां शमी मैच के बाद, पुरानी गेंदों से रिवर्स स्विंग की प्रैक्टिस किया करते थे। एक साल की ट्रेनिंग के बाद, मोहम्मद शमी को 2006 में, यूपी अंडर-19 के ट्रायल्स के लिए भेजा गया।
जहां शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की। लेकिन कुछ राजनीति के चलते, उनका चयन नहीं हुआ। कानपुर से लौटते वक्त, बदरुद्दीन जी के कोलकाता वाले मित्र अब्दुल मुनाम का कॉल आया। उन्होंने कहा डलहौजी एथलेटिक क्लब के क्वार्टर फाइनल लीग मैच के लिए, एक फास्ट बॉलर की जरूरत है। बदरुद्दीन जी ने सोचा, इससे अच्छा मौका क्या होगा। उन्होंने तौसीफ जी से 1000 किलोमीटर दूर, कोलकाता भेजने को कहा।
उनके परिवार में गांव से इतनी दूर, अब तक कोई नहीं गया था। उस समय शायद सनी को भी इस बात का अंदाजा नहीं होगा। कि उनकी अमृतसर मेल की टिकट, भारतीय क्रिकेट टीम तक ले जाएगी। टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में शमी को खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन सेमीफाइनल में 4 विकेट झटककर, शमी ने कोलकाता में अपनी आगाज का एलान कर दिया।
मोहम्मद शमी को मिला पहला अनुबंध
डलहौजी क्लब के खिलाड़ी सुमन चक्रवर्ती ने, शमी को राजस्थान क्लब में बॉलिंग करने के लिए बुलाया। जहां टाउन क्लब के जनरल सेक्रेटरी देबब्रता दास ने, शमी की smooth bowling action से प्रभावित हुए। यह सीजन आखिरी मैच का था। उनकी डलहौजी क्लब का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने को था। दास जी ने शमी को टाउन क्लब में शामिल होने को कहा।
उन्होंने शमी को सीजन के ₹75000 और दिन ₹100 खाने का contract दिया। ये शमी के जीवन का पहला बड़ा contract था। शमी ने दास जी से पूछा, यह सब तो ठीक है। लेकिन रहूंगा कहां। दास जी ने शमी को अपने घर में रहने की जगह दी। शमी ने टाउन क्लब के लिए, फर्स्ट डिवीजन लीग खेलना शुरू किया। जहां उन्होंने सभी को, अपनी बोलिंग से प्रभावित किया।
उस सीजन टाउन क्लब की भी performance अच्छी थी। देबब्रता दास ने बंगाल के selectors से, शमी को अंडर-22 टीम में शामिल करने के लिए कहा। लेकिन उन्होंने यह कहकर मना कर दिया। कि शमी किसी बड़े क्लब के लिए नहीं खेल रहा है। तब दस जी ने सम्बरण बनर्जी, जो उस समय सिलेक्शन कमिटी के मेंबर थे। उनसे सिर्फ एक बार शमी की बॉलिंग देखने को कहा।
बनर्जी जी, शमी की बोलिंग से प्रभावित हुए। उन्होंने विजय हजारे टूर्नामेंट के बंगाल टीम में, शमी को शामिल कर लिया। लेकिन बिना किसी बड़े क्लब को ज्वाइन किए। शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती। देबब्रता दास ने शमी से मोहन बागान क्लब में शामिल होने को कहा। लेकिन शमी टाउन क्लब को छोड़कर नहीं जाना चाहते थे। बहुत समझाने के बाद, शमी ने मोहन क्लब ज्वाइन किया। इसी प्रकार जाने : Mohammed Siraj Inspiring Biography। ऑटो चालक के बेटे का संघर्ष व बलिदान।
मोहम्मद शमी को सौरभ गांगुली ने दिलाया मौका
एक दिन ईडन गार्डन में, शमी को सौरभ गांगुली को, बॉलिंग करने का मौका मिला। शमी की पहली बॉल, अच्छी बाउंस लेकर विकेटकीपर तक पहुंची। दादा ने आगे बढ़कर, पिच को tap किया। उन्हें लगा कि पिच में कुछ हुआ। अगली कुछ गेंदे भी लगभग unplayable ही थी। दादा शमी के पास आये और पूछा क्या खेल रहे हो। शमी ने बताया अंडर 22, लेकिन एक भी गेम नहीं मिला।
दादा ने 45 मिनट तक बैटिंग की। फिर फोन पर, किसी से बात की। उसके बाद, शमी को ‘बंगाल स्टेट टीम’ में शामिल कर लिया गया। उन्होंने 20 अक्टूबर 2010 को, अपना T20 डेब्यू किया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के डेब्यू मैच में, असम के खिलाफ शमी ने 24 रन देकर, 4 विकेट झटके। पूरे टूर्नामेंट के 8 मैच में, शमी ने 14 विकेट लिए।
शमी ने 17 नवंबर 2010 को, अपना first class debut किया। रणजी ट्रॉफी 2010-11 के उस सीजन में, उन्हें केवल एक ही मैच मिला। डेंगू हो जाने के कारण, वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए। 10 फरवरी 2011 को, शमी ने अपना List A Cricket में डेब्यू किया। विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में, उड़ीसा के खिलाफ 39 रन देकर, तीन विकेट झटके।
मोहम्मद शमी के करियर का टर्निंग प्वाइंट
साल 2011 में केकेआर के बॉलिंग कोच वसीम अकरम ने, शमी की बॉलिंग देखी। IPL 2011 के लिए, उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। 2011 के IPL season में, शमी को खेलने का मौका नहीं मिला। दिलीप ट्रॉफी 2011-12 में शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। लेकिन अबू नेचिम की injury के बाद, फाइनल में सेंट्रल जोन के खिलाफ, शमी को टीम में खेलने का मौका मिला।
उस मैच में शमी ने अपनी तेज धार बॉलिंग से, East Zone को टाइटल जितवाया। उस मैच के दो इनिंग में, शमी ने 8 विकेट झटके। यह शमी के करियर का turning point था। शमी को लोग जानने लगे थे। जून 2012 में वेस्टइंडीज A के खिलाफ, अनऑफिशियल मैच में इंडिया A टीम में शामिल किया गया। शमी शानदार गेंदबाजी करके, सीरीज के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने।
सीरीज के 3 मैच की, 6 इनिंग में 13 विकेट लिए। टीम के कोच लालचंद राजपूत, शमी की बैटिंग और बॉलिंग दोनों से बहुत प्रभावित हुए। साल 2012 तक शमी ने अपने फर्स्ट क्लास 18 मैचों में, कुल 71 विकेट झटके। यानी लगभग 4 विकेट हर मैच में। इसी प्रकार जाने : Shardul Thakur Cricketer Biography। छह गेंदों में छह छक्के लगाने वाला खिलाडी।
मोहम्मद शमी का भारतीय टीम में चयन
शमी की मेहनत रंग लाई। इन सब को देखते हुए, भारतीय चयनकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ, दिसंबर 2012 में होने वाली। होम सीरीज में शमी को सिलेक्ट किया। 6 जनवरी 2013 को शमी ने, अपना ODI Debut किया। लो स्कोरिंग मैच में, शमी ने 1 विकेट झटकी, जिसमे 4 मेडन ओवर शामिल थे। भारतीय टीम को मैच जिताया।
2013 में, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें सिलेक्ट किया गया। 6 नवंबर 2013 को उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया। ईडन गार्डन में शमी का, यह ड्रीम डेब्यू था। मैच की दो इनिंग्स में, शमी ने 9 विकेट लिए। 2014 के इंग्लैंड दौरे में, शमी ने अपनी बल्लेबाजी का भी प्रदर्शन किया।
पहले ही मैच में, शमी ने भुवनेश्वर कुमार के साथ, दसवें विकेट के लिए 111 रन जोड़े। इसके साथ ही मैच में, 5 विकेट भी झटके। 2015 ODI World Cup में, शमी टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे। पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ, 9 ओवर में 35 रन देकर, 4 विकेट झटके।
मोहम्मद शमी का विवाह व विवाद
मोहम्मद शमी और हसीन जहां का निकाह जून 2014 में हुआ था। हसीन जहां एक मॉडल रह चुकी हैं। शादी से पहले ही दोनों एक-दूसरे को जानते थे। इन दोनों की एक छोटी सी बेटी भी है। जिसका नाम ऐरा शमी है। जितनी तेज गंदे शमी फेकते हैं। उतनी ही तेज रफ्तार से, उनकी जिंदगी में मुसीबतें भी आई। शादी के कुछ दिनों बाद, तक तो सब ठीक था।
लेकिन इसके बाद हसीन जहां ने, शमी पर कुछ गंभीर आरोप लगा दिए। कि शमी की जिंदगी में, कुछ और लड़कियों से भी रिश्ते हैं। इसे साबित करने के लिए, कई चैट के screenshot भी पेश किए गए। जो बात घर में ही हल हो सकती थी। वह सरेआम हो गई। हसीन जहां की पहले ही एक शादी टूट चुकी थी। जिसको उन्होंने शमी से भी छुपाया था।
उनकी पहली शादी से 2 बेटियां हैं। आज यह रिश्ता भी टूट रहा हैं। पूरे हंगामे की वजह, शमी की बेवफाई है या फिर पहली शादी से हुई कड़वाहट। यह हसीन जहां भी नहीं समझ पा रही थी। हसीन जहां ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जिसमें उन्होंने शमी के खिलाफ दहेज मांगने और विवाहेत्तर संबंध रखने के आरोप लगाए है।
हसीन जहां ने सबसे पहले 2018 में, मोहम्मद शमी के खिलाफ घरेलू उत्पीड़न, हिंसा और विवाहेत्तर संबंधों के आरोप लगाए थे। इसी साल जनवरी में कोलकाता की एक अदालत ने, मोहम्मद शमी को हर महीने ₹50,000 का भत्ता, हसीन जहां को देने का आदेश दिया था। लेकिन हसीन जहां ने, शमी से हर महीने ₹10 लाख गुजारा भत्ता की मांग की है। इसी प्रकार जाने : KL Rahul Cricketer Biography in Hindi। T20 क्रिकेट का असली बादशाह।
मोहम्मद शमी का इंजरी के बाद भी शानदार प्रदर्शन
यह बात शायद ही आपको पता होगी। इस पूरी टूर्नामेंट को, शमी ने injury के बावजूद मैच खेला था। टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, टेस्ट सीरीज में शमी के घुटने पर चोट लगी थी। हर मैच से 2 दिन पहले, शमी के घुटने से पानी निकाला जाता था। लेकिन उन्होंने इस दर्द को, अपनी performance में देखने नहीं दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में शमी का दर्द बढ़ गया था।
उन्होंने धोनी से कहा माही भाई, आज मैं नहीं खेल पाऊंगा। धोनी ने कहा, अभी तुम्हारा कोई रिप्लेसमेंट नहीं है। तुम्हारा खेलना जरूरी है। अपने कैरियर को रिस्क पर रखकर, 3 पेन किलर खाकर, शमी ने उस दिन बॉलिंग की। इस कंडीशन में भी, शमी टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। इस टूर्नामेंट के 7 मैच में, उन्होंने 17 विकेट लिए, जो 17.29 के औसत से थे।
इस टूर्नामेंट के बाद, उन्हें घुटनों की सर्जरी करवानी पड़ी। जिसके कारण वह डेढ़ साल तक क्रिकेट से दूर रहे। इसी बीच, 2017 में हार्ड अटैक की वजह से, उनके पिता की देहांत हो गया। साल 2018 में, शमी की निजी जिंदगी में, बहुत परेशानियां आई। उन दिनों ही एक रोड एक्सीडेंट में, उनको सीरियस हेड इंजरी हो गई। लेकिन एक फाइटर को जिंदगी, कितने भी punches न मारे। वह दोबारा रिंग में जरूर आता है।
शमी ने वापसी की। इस बार पिछली बार से भी ज्यादा हिम्मत और जोश के साथ। जनवरी 2019 में ही, शमी ओडीआई में 100 विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज बने। टेस्ट क्रिकेट में, उन्होंने अब तक 200 से ज्यादा विकेट लिए हैं।
मोहम्मद शमी का आईपीएल में प्रदर्शन
आईपीएल 2019 में पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया। आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की वजह से, 2021 में T20 World Cup में शमी का चयन हुआ। पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शमी ने 43 रन दिए। भारतीय टीम वह मैच हार गई। अगर देखा जाए, तो उस मैच में पूरी भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं था। लेकिन कुछ संकीर्ण लोगों ने मजहब के नाम पर शमी को कोशा।
उन लोंगो को भारत ने अच्छे से जवाब तो दे दिया कि मोहम्मद शमी कौन है। आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने, शमी को अपनी टीम में शामिल कर लिया। शमी एक ऐसे खिलाड़ी हैं। जिन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे है। बहुत कुछ सहा है। तब जाकर वह आज इस मुकाम पर हैं। इसी प्रकार जाने : Jasprit Bumrah ki Biography। Jasprit Bumrah Net Worth।
मोहम्मद शमी की इनकम व नेटवर्थ
वर्तमान में मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं। 2023 में, उनकी आईपीएल सैलरी ₹6.25 करोड़ है। मोहम्मद शमी एक T20 खेलने के ₹8 लाख लेते हैं। वही एक ODI मैच के लिए ₹12 लाख और एक टेस्ट मैच के ₹18 लाख लेते हैं। इसके अलावा उनका BCCI से एक कॉन्ट्रैक्ट है, जिसके तहत उन्हें साल के ₹5 करोड़ मिलते हैं।
इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी अच्छे खासे पैसे कमाते हैं। 2023 के अनुसार, उनकी नेटवर्क लगभग ₹82 करोड़ है। मोहम्मद शमी के पास अमरोहा में, एक शानदार बंगला है। इसकी कीमत लगभग ₹6 करोड़ है। शमी के पास बहुत सारी लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है। जिनमें बीएमडब्ल्यू-5 सीरीज सहित ऑडी, टोयोटा, फॉर्च्यूनर भी है। इसके अलावा उनके पास एक रॉयल इनफील्ड बाइक भी है।
आपको इसे भी जानना चाहिए :
- The Miracles of Your Mind Book Summary in Hindi। मन के अविश्वसनीय चमत्कार।
- शिवलिंग क्या हैं। शिवलिंग का रहस्य क्या हैं। औरतों को शिवलिंग छूना चाहिए या नही।
- Atomic Habits Book Summary in Hindi। बुरी आदतों को चालाकी से बदलना सीखें।
- भगवान विष्णु की उत्पत्ति का रहस्य। Mystery of God Vishnu।